LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशसाहित्य

आरबीएसई दसवीं का रिजल्ट आज शाम चार बजे तक किया जायेगा घोषित पढ़े पूरी खबर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. आरबीएसई आज दसवीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. आज शाम चार बजे ये परिणाम घोषित किया जाएगा.

प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बात की जानकारी कल ट्विटर के माध्यम से दी थी. इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षा में आठ लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिनका नतीजे आज जारी कर दिए जाएंगे.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री आज शाम चार बजे 10वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित करेंगे. करने जा रहे हैं. डोटासरा बोर्ड मुख्यालय अजमेर से इस रिजल्ट की घोषणा करेंगे.

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. पिछले साल बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट 79.85 फीसद रहा था.

आज आरबीएसई के इस साल के सभी रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम्स का रिजल्ट पहले ही घोषित कर चुका है.

अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे दसवीं के छात्रों को रिजल्ट के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. सबसे पहले राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर लॉग इन करना होगा.

इसके बाद छात्र को बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद जो नया पेज खुलेगा उस पेज पर छात्र को मांगी गई डिटेल सबमिट करनी होगी.

रोल नंबर सबमिट करने के बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. रिजल्ट चेक करने के बाद छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

इस साल राजस्थान बोर्ड की 2020 की परीक्षा के लिए 10वीं कक्षा में कुल 8 लाख 65 हजार 895 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था

और इस साल कोरोना महामारी के कारण 10वीं कक्षा की परीक्षाएं दो चरणों में 12 मार्च से 19 मार्च और बाकी परीक्षाएं 27 जून से 30 जून 2020 के बीच आयोजित की गईं थी.

राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम्स के रिजल्ट घोषित कर चुके हैं. 2020 के अभी तक जारी किए गए रिजल्ट में 12वीं के साइंस स्ट्रीम का कुल रिजल्ट 91.96 फीसदी रहा था.

वहीं कॉमर्स के जारी हुए रिजल्ट में कुल 94.49 फीसद छात्र परीक्षा में पास हुए और 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 90.70 फीसद छात्र परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button