विदेश

कोरोना वायरस के कहर के बीच इटली में 15 अक्टूबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, 31 जुलाई को थी डेडलाइन

कोरोना वायरस के कहर के बीच इटली में लॉकडाउन को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे(Giuseppe Conte) ने मंगलवार को सीनेट में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इटली 15 अक्टूबर तक कोरोना वायरस लॉकडाउन को बढ़ाएगा। फिलहाल इटली में जारी लॉकडाउन की समय सीमा 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी, लेकिन सरकार ने इसे आगे बढ़ा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोंटे की बातों का उल्लेख करते हुए कहा, कॉन्टे ने कहा- हालांकि, कोरोना महामारी का चक्र और उसके राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा पर प्रभावन में काफी कमी आई है, लेकिन डाटा हमें बताता है कि हमारे देश में वायरस का प्रसार जारी है।

लॉकडाउन सरकारी अधिकारियों को कोरोना वायरस के नए प्रकोप को कम करने और आपातकालीन फरमानों के उपयोग के माध्यम से धन आवंटित करने के लिए जल्दी से कार्य करने की अस्थायी शक्ति प्रदान करता है।

Related Articles

Back to top button