नहीं कम हो रहा कोरोना का कहर झारखंड में कोरोना के 738 नए मामले आए सामने
झारखंड में जुलाई की तरह कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अगस्त महीने के शुरुआती दिन में भी है. शनिवार यानि एक अगस्त को सूबे में 738 नए कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है.
वहीं, पूर्वी सिंहभूम में मिले कई मामलों की पुष्टि अभी स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है. अब राज्य में 738 कोरोना संक्रमितों के मिलने से सूबे में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12104 हो गई है.
वहीं, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 7477 ही गई है. जबकि राज्य में शनिवार को 170 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. और इस तरह राज्य में कोरोना को हराकर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4513 हो गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गढ़वा और रामगढ़ में एक-एक और हजारीबाग में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, बोकारो में 05, चतरा में 03, देवघर में 161, धनबाद में 76, दुमका में 18, पूर्वी सिंहभूम में 13, गढ़वा में 28, गिरिडीह में 28, गोड्डा में 15, गुमला में 18,
हजारीबाग में 32, जामताड़ा में 15, खूंटी में 32, कोडरमा में 34, लातेहार में 30, लोहरदगा में 03, पाकुड़ में 01, पलामू में 01, रामगढ़ में 31,रांची में 139, साहेबगंज में 26, सरायकेला में 33 और पश्चिमी सिंहभूम में 22 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
झारखंड में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के साथ- साथ कोरोना रिकवरी रेट भी घटता जा रहा है जो चिंता का विषय है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 37.28 % है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 64.43% है.
इसी तरह राज्य में कोरोना का ग्रोथ रेट 5.29% है जबकि राष्ट्रीय ग्रोथ रेट 3.57% ही है. राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 13.45 दिन है. राज्य में कोरोना मोर्टेलिटी रेट ही राष्ट्रीय दर 2.21% से कम है और यही राहत वाली बात है.