जीवनशैली

….तो ऐसे राखी पर लगाई मेहँदी को दें गहरा रंग

राखी का पर्व साल में एक बार आता है और इस पर्व को बहने जमकर तैयार होती हैं और अपने भाई को राखी बांधती हैं. ऐसे में राखी से पहले कई तैयारियां करनी होती हैं जैसे मेहँदी लगना, हेयर स्टाइल सिलेक्ट करना आदि. अब इस क्रम में मेहँदी लगाने में कभी वह कम रचे तो सभी लड़कियों को दुःख होता है. इस वजह से आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसके इस्तेमाल से आपकी मेहँदी का रंग बहुत अच्छा हो सकता है. आइए बताते हैं टिप्स.

* पहला टिप्स यह है कि मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ करें और नीलगिरी या मेहंदी का तेल जरूर लगाएं। आपको यह तेल बाजार में मिल जाएगा.

* दूसरा टिप्स यह है कि मेंहदी को आप जितना अधि‍क समय हाथों में लगाए रख सकते हैंलगाकर रखे, लेकिन ध्यान रहे कि कम से कम 5 घंटे तक मेहंदी उसी तरह लगी रहने दें। उसे निकालें नहीं। इससे रंग गहरा होगा.

* तीसरा टिप्स मेहंदी जब हल्की-हल्की सूख जाए, तो उसे पर नींबू और शक्कर का मिश्रण लगाएं. ऐसा करने से वह सूखने के बाद निकल नहीं पाएगी और गहरा रंग देगी.

* चौथा टिप्स जब भी मेहंदी को अपने हाथ से निकालें, हाथों पर पानी न लगनें दें, वरना मेहंदी का रंग गहरा नहीं होगा.

* पांचवा टिप्स मेहंदी का रंग हल्का होने पर आप इसपर बाम, आयोडेक्स, विक्स या सरसों का तेल लगा लें इससे हथेली को गर्माहट मिलेगी और मेहंदी का रंग धीरे-धीरे गहरा हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button