सुजीत रेड्डी ने कोरोना वायरस के बीच रचाई शादी देखे फोटो
एक्टर निखिल सिद्धार्थ के बाद, तेलुगु फिल्मों के एक और सेलिब्रिटी ने शादी रचा ली है. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘साहो ‘ के निर्देशक सुजीत रेड्डी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच मंगेतर प्रवालिका के साथ शादी कर ली है.
सुजीत रेड्डी और प्रवालिका ने केवल परिवारवालों और कुछ करीबियों की उपस्थिति में बेहद ही सादे समारोह में शादी की. सुजीत और प्रवालिका की मेंहदी से लेकर शादी तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें सुजीत पारंपरिक धोती कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं, तो वहीं प्रवालिका गुलाबी साड़ी में खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
इस जोड़ी ने पिछले महीने यानि 10 जून को सगाई की थी. इस मौके पर फैंस ने नवविवाहित जोड़ी को बधाइयां दीं. सुजीत की पत्नी प्रवालिका पेशे से एक डेंटिस्ट हैं.
सुजीत और प्रवालिका पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे. दोनों ने हैदराबाद के एक होटल में सगाई की थी, जबकि शादी शहर के बाहरी इलाके में एक निजी रिसॉर्ट में हुई है.
आपको बता दें सुजीत ने 23 साल की उम्र में निर्देशक के तौर पर डेब्यू किया था. सुजीत ने फिल्म ‘रन राजा रन’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी.
शारवानंद, सीरत कपूर अभिनीत यह कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म सफल रही थी. उनकी दूसरी फिल्म ‘साहो ‘ जिसमें प्रभास , श्रद्धा कपूर ,
जैकी श्रॉफ,नील नितिन मुकेश,अरुण विजय, चंकी पांडे, टीनू आनंद जैसे कई कलाकार दिखाई दिए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था और प्रभास के फैंस को भी यह फिल्म खूब पसंद आई थी.