LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

बड़ी खबर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास में मानेगी दिवाली

पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम से ठीक पहले मंगलवार यानी चार अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे.

लखनऊ के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री दीपोत्सव का शुभारम्भ करेंगे. नजारा दीपावली जैसा भव्य होगा.

दरअसल पिछले शनिवार को जब वे राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे थे तो उन्होएँ साधु-संतों के साथ आम लोगों से 4 और 5 अगस्त को दीपोत्सव मानाने की अपील की थी. अब वे खुद इसकी शुरुआत अपने सरकारी आवास से कर रहे हैं.

दरअसल, प्रोटोकॉल के तहत बुधवार को वे अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवानी करेंगे. लिहाजा वे अयोध्या जाएंगे. इसलिए वे आज ही अपने आवास पर दीपोत्सव मनाएंगे. उधर अयोध्या में भूमि पूजन के लिए धार्मिक अनुष्ठान भी जारी है.

मंगलवार को रामर्चा पूजा शुरू हो गई है. काशी और अयोध्या के नौ वेदाचार्यों द्वारा रामार्चा पूजा कर भगवान रामलला को पधारने का निमंत्रण दे रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी आज से रामायण पाठ शुरू हो रहा है. सीएम योगी की अपील पर तीर्थ नगरी मथुरा, काशी, चित्रकूट

प्रयागराज, नैमिषारण्य और गोरखपुर में भी आज से अखंड कीर्तन और रामायण का पाठ शुरू हो गया है. इसी क्रम में आज लखनऊ सीएम आवास में भी दीपावली मनाई जाएगी.

उधर अयोध्या में भी आज शाम को घर-घर दीपक जलेंगे. नजारा त्रेता युग की दीपावली जैसा होगा. पूरी अयोध्या को दुल्हन मी तरह सजाया संवारा गया है. जगह-जगह कीर्तन, रामायण और पूजा अर्चना की जा रही है. अयोध्या की छटा देखते ही बन रही है.

अयोध्या में करीब तीन घंटे ताज पीएम मोदी रुकेंगे

5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान!
9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान!
10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग!
10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान!
11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग!
11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन!
12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहूंचने का कार्यक्रम!
10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन – पूजन!
12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण!
12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ!
12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना!
1.10 बजे नृत्यगोपाल दास वेदांती जी सहित ट्रस्ट कमेटी से करेंगे भेंट!
2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिये प्रस्थान!
2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर!

Related Articles

Back to top button