LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

श्री राम के आशीर्वाद से भारत बने सबसे शक्तिशाली देश : केजरीवाल

अयोध्या में आज होने वाले श्री राम मंदिर भूमि पूजन पर सबकी नजरें जमी हुई हैं. दोपहर 12 बजे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राम जन्मभूमि पर पूजा होगी और फिर मोदी वहां शिलान्यास करेंगे.

इस दिन के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी देश को बधाई दी है. केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि श्री राम के आशीर्वाद से भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने.

अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन को लेकर देशभर के कई बड़े नेतागण अपनी ओर से बधाई संदेश दे रहे हैं. देश में भी इस दिन को लेकर उत्साह है और भारत समेत दुनियाभर के करोड़ों हिंदू इस अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

वहीं आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर भगवान राम से आशीर्वाद मांगा. अपने ट्वीट में केजरीवाल ने कहा भूमि पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई.

भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बनें केजरीवाल ने उम्मीद जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे. जय श्री राम! जय बजरंग बली!

आज होने वाले भूमि पूजन के लिए अयोध्या में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी भी दिल्ली से अयोध्या के लिए निकल गए हैं.

वह करीब 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और वहां पहसे हनुमान गढ़ी में हनुमान जी के दर्शन करेंगे और फिर वहां से भूमि पूजन स्थल पर जाएंगे.

करीब 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकंड के शुभ मुहूर्त पर पीएम मोदी भूमि पूजन स्थल पर बनाए गए विशेष गड्ढे में चांदी की ईंट रखकर शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए देशभर से 175 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.

Related Articles

Back to top button