कांधला इलाके के नाला पटरी पर हुई मुठभेड़ दो बदमाश हुए गिरफ्तार
पश्चिमी यूपी के शामली जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए हैं.
पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की और अवैध हथियार बरामद किए हैं. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ हुई कांधला थाना क्षेत्र के नाला पटरी पर हुई है. दरअसल, बुधवार दोपहर नाला पटरी पर एक बुजुर्ग से बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर 30 हजार रुपये लूट लिए थे. पीड़ित द्वारा घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी थी.
लूट की सूचना मिलते ही शामली पुलिस ने जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया. नाला पटरी पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए. जब पुलिस ने दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया तो दोनों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया.
वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. गोली लगते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस व खोखा सहित एक चोरी की बाइक बरामद की है. एसपी शामली विनीत जयसवाल के मुताबिक, पकड़े गए दोनों शातिर बदमाश हैं
जिनके ऊपर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में लूट-हत्या का प्रयास और गैंगस्टर सहित संगीन मुकदमे दर्ज हैं. एसपी ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने का ऐलान किया है.