LIVE TVMain Slideकेरलदेश

रामलिंगा रेड्डी का आज दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस विधायक रामलिंगा रेड्डी का आज एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 59 वर्ष के थे.

टीआरएस ने ट्विटर पर कहा कि सिद्दीपेट जिले में दुब्बक के विधायक रेड्डी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनका पैर में संक्रमण था जिसका इलाज चल रहा था.

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, मंत्रिमंडल के उनके कई सहकर्मियों, कांग्रेस के राज्य प्रमुख एन. उत्तम कुमार रेड्डी और कई राजनेताओं ने रामलिंगा के निधन पर शोक जताया है.

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि राव ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया.

विज्ञप्ति में कहा गया कि राव ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं पीसीसी अध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता एम. भट्टी विक्रमार्क ने कहा कि रामलिंगा रेड्डी को लोगों की परेशानियों की गहरी समझ थी.

उन्होंने बताया कि रामलिंगा रेड्डी ने एक विधायक और एक पत्रकार के रूप में सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभाई.

रामलिंगा रेड्डी का जन्म 1961 में हुआ था. राजनीति में आने से पहले वह पत्रकार थे. वह 2004, 2014 और 2018 में विधानसभा में चुनकर आए.

टीआरएस सूत्रों ने बताया कि टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य मंत्री के. टी. रामाराव रामलिंग रेड्डी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. उनका अंतिम संस्कार दुब्बक के पास उनके पैतृक गांव चित्तपुर में किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button