देश में कोरोना हुआ 20 लाख पार 62 हजार 538 नए मामले आए सामने
देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अब दिन पर दिन तेजी से बढ़ रहा है. देश में अब कोरोना वायरस के मामले बीस लाख के पार पहुंच गए हैं.
पिछले 24 घंटों में देश में 886 लोगों की मौत हुई है. जबकि 62 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं, जो अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं. देश में कोरोना से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 67.61% है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल बीस लाख 27 हजार 75 मामले सामने आ चुके हैं.
इन मामलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख 7 हजार 384 है. वहीं, 13 लाख 78 हजार 105 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 41 हजार 585 लोग अबतक अपनी जान गवां चुके हैं.
मंत्रालय ने कहा कि मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है. यह लगातार आठवां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, पांच अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच पांच अगस्त को की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मृतकों में से 70 फीसदी दूसरे बीमारियों से भी ग्रस्त थे. मंत्रालय ने कहा हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से किया जा रहा है. राज्यवार आंकड़े आगे पुष्टि और मिलान का विषय है.