LIVE TVMain Slideदेशबिहार

ट्रैक्टर पर सवार होकर तेज प्रताप यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने अतरंगी अंदाज के लिए जाने जाते हैं.

इसी क्रम में रविवार को जिले में बाढ़ जायजा लेने पहुंचे तेज प्रताप यादव देशी अंदाज देखने को मिला. वैशाली के पातेपुर में बाढ़ का जायजा लेने तेज प्रताप यादव ट्रेक्टर पर सवार दिखे.

दरअसल, तेज प्रताप बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे थे, लेकिन इलाके में सड़कों पर पानी दिखा, तो तेजप्रताप एक ट्रेक्टर पर सवार हो गए.

इसके बाद आगे ट्रेक्टर चला पीछे पार्टी बैनर वाली गाड़ी पर राहत सामग्री और समर्थकों की भीड़. हालांकि इस दौरान लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई चीज नहीं दिखी. लेकिन तेजप्रताप यादव को इन बातों की फिक्र कहां, अपने पिता की तरह निराले जो ठहरे.

आपको बता दें कि पिछले दिनों तेज प्रताप ने वैशाली के बाढ़ प्रभावित इलाका सलेमपुर का नाव से दौरा किया था. बाढ़ग्रस्त इस इलाकों में घूम-घूमकर उन्होंने लोगों से मुलाकात और उनकी आर्थिक मदद की थी.

इस दौरान उन्होंने इलाके में लालू की रसोई का बैनर लगवा कर लोगों के खाने का भी इंतजाम किया था और खुद लोगों को खिचड़ी खिलाई थी.

Related Articles

Back to top button