बड़ी खबर :निवेश से पहले जान लें FD की बदली हुई ब्याज दरें
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में संशोधन किया है. ब्याज दरों में यह संशोधन आज से लागू हो गया है. केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है.
संशोधन के बाद, 7-45 दिनों की मैच्योरिटी पीरिडय के टर्म डिपॉजिट पर केनरा बैंक 3% ब्याज दर की पेशकश करेगा. वहीं, 46-90 दिन, 91 दिन से 179 दिन और 180 दिन से 1 वर्ष से कम मैच्योरिटी पीरियड वाले एफडी पर क्रमश: 4, 4.05 और 4.50 फीसदी ब्याज मिलेंगे.
केनरा बैंक ने एमसीएलआर घटाई
Canara Bank ने अपने ग्राहकों के लिए लोन को सस्ता बना दिया है. बैंक ने विभिन्न लोन अवधियों के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिग रेट्स में 0.30 फीसदी तक की कटौती की है.
नई लोन दरें 7 अगस्त से लागू हो गई हैं. बैंक ने कहा है कि कटौती के तहत ओवरनाइट ओर एक माह की अवधि के लिए लोन पर MCLR को 0.2 फीसदी घटाकर 7-7 फीसदी पर ला दिया गया है.
तीन माह की अवधि के कर्ज पर MCLR को 7.45 फीसदी से कम कर 7.15 फीसदी कर दिया गया है. वहीं 6 माह की अवधि के कर्ज पर MCLR को 7.50 फीसदी से घटाकर 7.40 फीसदी और एक साल की अवधि वाले कर्ज पर 7.55 फीसदी से घटाकर 7.45 फीसदी कर दिया गया है.
एफडी की नई ब्याज दरें-
7 दिन से 45 दिन -3%
46 दिन से 90 दिन – 4%
91 दिन से 179 दिन – 4.05%
180 दिन से 1 वर्ष से कम- 4.50%
केवल 1 वर्ष – 5.40%
1 वर्ष से कम 2 वर्ष – 5.35% से अधिक
2 वर्ष और उससे अधिक 3 वर्ष से कम – 5.35%
5 वर्ष से कम आयु के 3 वर्ष और उससे अधिक- 5.30%
5 वर्ष और 10 वर्ष से अधिक- 5.30%
केनरा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 23.5 प्रतिशत बढ़कर 406.24 करोड़ रुपए रहा.
इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में बैंक को 329.07 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था. केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय हुआ है. यह विलय एक अप्रैल 2020 से प्रभाव में आ गया.