Main Slideविदेश

दुनियाभर में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अब कोरोना वैक्सीन पर हैं सबकी निगाहें

दुनियाभर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अब कोरोना वैक्सीन पर सबकी निगाहें हैं। वैक्सीन को लेकर दुनियाभर में लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं। दुनिया के कई देशों में फिलहाल वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर रूस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। क्या अगले दो दिनों में दुनिया को कोरोना वायरस  के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत मिलने जा रही है। सभी के जेहन में एक ही सवाल है कि क्या कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई अच्छी खबर आएगी ?

रूस(Russia) ने दावा किया है कि वह 12 अगस्त को कोरोना वायरस की वैक्सीन को रजिस्टर करवाने जा रहा है। बीती 7 अगस्त को रूस के उप स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रूस, 12 अगस्त को अपनी पहली कोरोना वैक्सीन को रजिस्टर करवाएगा। रूस की गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट(Gamalaya Research Institute) और रक्षा मंत्रालय ने साथ मिलकर इस कोरोना वैक्सीन को विकसित किया है।

रूस ने इसके साथ ही दावा किया है कि वह अगले महीने से कोरोना की वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू कर देगा। रूस के मुताबिक, उनकी वैक्सीन ने मानव ट्रायल के तीसरे चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। रूस की ओर से इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि उनकी कोरोना वैक्सीन जल्द ही बाजार में भी आ सकती है।

रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को(Mikhail Murashko) ने उम्मीद जताई है कि सितंबर महीने के अंत तक वह कोरोना वैक्सीन का प्रोडक्शन भी पूरा कर लेंगे। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आई एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था कि रूस की गामालेया इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की जा रही कोरोना वैक्सीन 10 अगस्त तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।

रूस ने इसके साथ ही कहा है कि कोरोना वैक्सीन की विकसित पहली डोज़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी। मॉस्को स्थित गामालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों का कहना है कि वैक्सीन का प्रोडक्शन हो जाने के बाद सबसे पहला टीका फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को दी जा सकती है। उन्हें यह टीका प्राथमिकता के आधार पर लगाया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को यह वैक्सीन दिया जाना जरूरी है क्योंकि उन्हें आगे भी संक्रमित लोग के बीच रहना है और उन्हें वैक्सीन भी लगानी है।

Related Articles

Back to top button