LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

नोएडा की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग मचा बवाल

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित बॉल पेन बनाने वाली एक फैक्ट्री में रविवार रात को भीषण आग (Fire) लग गई.

आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

इस घटना में वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड की झुलसकर मौत हो गई.फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.

चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना फेस- 3 क्षेत्र के एच-90, सेक्टर 63 में एच. एम. ट्विस्ट कंटेनर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बॉल पेन बनाने की फैक्ट्री है.

उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में रविवार देर रात 2 बजे आग लग गई. आग इतनी भीषण थी भवन के तीनों तल पर फैल गई. सिंह के मुताबिक इस घटना में गार्ड संदीप कुमार (23 वर्ष) पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम सफीपुर थाना जगतापुर जनपद बहराइच आग की चपेट में आ गया तथा झुलसने से उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

आग की सूचना पाकर जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग व पुलिस के अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि आग बुझाने के उपकरण घटना के समय काम कर रहे थे या नहीं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

Related Articles

Back to top button