अमेरिका : स्टूडेंट सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में हुई मौत
अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज की स्टूडेंट सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में हुई मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि सुदीक्षा भाटी की मौत मनचलों की वजह से हुई है.
उन्होंने कहा है कि वह अपने चाचा के साथ बाइक से जा रही थी, लेकिन मनचलों की वजह से सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. वह एक होनहार छात्रा थी. मायावती ने सुदीक्षा भाटी की मौत पर दुख जताते हुए इसे बेहद शर्मनाक और निन्दनीय बताया है.
उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को इस मामले में तुरंत दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. दूसरी तरफ, होनहार छात्रा के परिजनों ने बताया कि सुदीक्षा 20 अगस्त को सुदीक्षा भाटी को अमेरिका वापस लौटना था. ऐसे में यह घटना बहुत ही निंदनीय है.
दरअसल, सुदीक्षा भाटी अमेरिका के बॉब्सन कालेज में एचसीएल के खर्च पर पढ़ाई कर रही थी. वह गौतमबुद्धनगर के दादरी की रहने वाली थीं.
सोमवार को बुलंदशहर में एक सड़क हादसे के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, इंटरमीडिएट में बुलंदशहर जनपद में टॉप करने वाली छात्रा सुदीक्षा अपने चाचा के साथ मामा के घर जा रही थी.
तभी बुलंदशहर-औरांगबाद रोड पर मनचलों ने छेड़छाड़ की नीयत से उनकी स्कूटी के आगे अचानक से बुलेट लगा दिया. इससे उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया और सुदीक्षा की मौत हो गई.
सुदीक्षा ने अगस्त 2018 में बॉब्सन कॉलेज ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप में दाखिला लिया था. फिलहाल सुदीक्षा अमेरिका के इसी कॉलेज से Entrepreneurship में ग्रेजुएशन कर रही थीं.
बॉब्सन कॉलेज से स्कॉलरशिप मिलने पर सुदीक्षा ने कहा था कि उनका सपना सच हो गया. सुदीक्षा की असमय मौत ने उनके पूरे परिवार को झगझोर के रख दिया है.