Main Slideविदेश

हांगकांग में जिमी लाइ की गिरफ्तारी पर अमेरिका ने दी तीखी प्रतिक्रिया, पढ़े पूरी खबर

 हांगकांग में जिमी लाइ की गिरफ्तारी पर अमेरिका ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने मीडिया टाइकून जिमी लाइ की गिरफ्तारी पर चीन को फटकार लगाते हुए उन्‍हें महान देशभक्‍त कहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि उनके इस कदम से यह संभावना प्रबल हो गई है कि बीजिंग हांगकांग की आर्थिक केंद्र की स्थिति को बदलने में कामयाब नहीं हो सकेगा।

लाइ की गिरफ्तारी, लोकतंत्र पर प्रहार 

खास बात यह है कि लाइ की गिरफ्तारी चीन के नए सुरक्षा कानून के तहत की गई है। इस गिरफ्तारी का मकसद हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों को कमजोर करना और उनकी आवाज को दबाना है। लाइ की गिरफ्तारी के साथ हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों एवं मीडिया की स्‍वतंत्रता खतरे में पड़ गई है। यह लोकतंत्र और मीडिया पर प्रहार है। अमेरिका ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चीन को खबरदार किया है। अमेरिका ने हांगकांग के इस कदम को वापस लेने को कहा है।

Related Articles

Back to top button