उत्तराखंड

कुमाऊं में कोरोना संक्रमित मृतकों की लगातार बढ़ रही संख्या, 125 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कुमाऊं में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार देर रात मंडल भर में 125 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसमें सर्वाधि 49 लोग नैनीताला जिले में पॉजिटिव पाए गए। वहीं ऊधमसिंहनगर में 32 अल्मोड़ा में 36 और चंपावत में आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नैनीताल जिले में एक संक्रमित ने जान भी गंवाई है। अब नैनीताल में कुल कोरोना संक्रमितों की 1581 ऊधमसिंहनगर में 1865, अल्मोड़ा में 394, चंपावत में 162, पिथौरागढ़ में 213 अौर बागेश्वर 165 में हो गई है।

ऊधमसिंहनगर

ऊधमसिंहनगर जिले में मंगलवार को 32 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1865 हो गई है। जिसमें 1054 केस एक्टिव हैं और 799 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिले में अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है। मंडल में यूएसनगर में ही संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है। अब तक 32082 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

नैनीताल

नैनीताल जिले में अब कुल 1581 संक्रमित मिल चुके हैं। मंगलवार को 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में 595 केस एक्टिव हैं और 958 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 27 संक्रमितों की माैत हो चुकी है। ऊधमसिंहनगर के बाद नैनीताल जिले में ही मंडल में संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है। जबकि मृतकों में पहले नंबर पर नैनीताल ही है।

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में मंगलवार को 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 394 हो गई। हालांकि सक्रिय केस महज 66 बचे हैं। 336 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 13657 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

चम्पावत

चंपावत जिले में मंगलवार काे आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 162 हो गई है। जिले में कुल सक्रिय केस 65 और 95 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि दो लागों की मौत हो चुकी है। 9291 लोगों के सौंपल लिए जा चुके हैं।

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 213 हो गई है। जिनमें 52 केस सक्रिय हैं और 160 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। 10037 लोगों के अब तक सैंपल लिए जा चुके हैं।

बागेश्वर

बागेश्वर के लिए भी मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। जिले में किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 165 हो गई है। कुल सक्रिय केस 32 हैं और 132 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक संक्रमित की मौत हो चुकी है। 6286 के सैंपल लिए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button