LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

यूपी में बाढ़ को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले जगदंबिका हुई चर्चा

यूपी की डुमरियागंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने बुधवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की.

 

इस मुलाकात में जगदंबिका ने उनसे सिद्धार्थनगर बाढ़ प्रभावित बिजौरा से शाहपुर तक बांध बनवाने की मांग की. बीजेपी सांसद ने कहा कि नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से बाढ़ का सामना करना पड़ता है.

बाढ़ से काफी नुकसान भी होता है. ऐसे में बांध बनवाने के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की.

छवि

मुलाकात के बाद जगदंबिका पाल ने कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करेगा. प्रशासन आकलन कर राज्य सरकार को भेजेगा जिसके बाद राज्य सरकार व केंद्र सरकार की ओर से राहत राशि मिलेगी.

यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रदेश में हालात पहले से बेहतर है. यहां अभी तक कोई दंगा नहीं हुआ है. योगी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. अपराधियों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button