दिल्ली एनसीआर

दिल्ली-एनसीआर में कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना, 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार देर शाम मौसम में आई नर्मी कायम है। मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है, इससे गर्मी और उमस से कुछ हद तक राहत मिली है। वहीं, इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की ओर से ताजा भविष्यवाणी की गई है कि बुधवार शाम को मौसम के करवट लेने के आसार हैं। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अब 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

इन इलाकों में बारिश होने का अनुमान

  • पूर्वी दिल्ली (East Delhi)
  • दक्षिणी दिल्ली (South Delhi)
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida)
  • फरीदाबाद (Faridabad)
  • गाजियाबाद (Ghaziabad)
  • बिजनौर
  • अमरोहा
  • शामली
  • चांदपुर
  • मुरादाबाद
  • आगरा

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून रेखा उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए दिल्ली एनसीआर के पास से गुजर रही है। इसके असर से अगले दो दिन हल्की से मध्यम स्तर तक बरसात होगी। इससे गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।

इससे पहले मंगलवार को भी उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासी बेहाल रहे। मंगलवार को भी राजधानी में कई जगहों पर बौछारें पड़ीं, तो कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई, लेकिन उमस गर्मी से राहत मिल सके ऐसी बारिश नहीं हुई।बहरहाल, मौसम विभाग की ओर से अनुमान जताया गया है कि बुधवार और बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा, न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी की मात्रा 56 से 92 फीसद दर्ज की गई। बुधवार को तापमान 32 डिग्री के आसपास रह सकता है। जहां तक मंगलवार की हुई बारिश का सवाल है तो शाम साढ़े पांच बजे सफदरजंग पर 9.2 मिमी., बारिश हुई। लोधी रोड पर 3.7 मिमी. और आया नगर में 1.3 मिमी. बारिश दर्ज की गई। पालम में हल्की बूंदाबांदी हुई।

गलत साबित हो रहा है पूर्वानुमान

पिछले काफी समय से मौसम विभाग का पूर्वानुमान गलत साबित हो रहा है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार और बुधवार को तेज बारिश का अनुमान था, लेकिन मंगलवार को तो बारिश हल्की फुल्की ही हुई।

Related Articles

Back to top button