गुंजन सक्सेना देखकर रो पड़े ऋतिक रोशन खुद किया ये खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और पंकज त्रिपाठी की फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की रिलीज के लिए ओटीटी प्लैटफॉर्म को चुना गया है.
जाह्नवी कपूर की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है. वहीं इस फिल्म का काफी मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं लेकिन पंकज त्रिपाठी और जाह्नवी कपूर की तारीफें करते लोग थक नहीं रहे हैं.
अब ये फिल्म जाने-माने अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी देख ली है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि इस फिल्म को देखकर उनका क्या हाल हुआ है.
ऋतिक रोशन ने ये बीते बुधवार की शाम को जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ देखी. उन्होंने ये फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की है.
इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में ऋतिक ने लिखा- ‘मैंने अभी गुंजन सक्सेना देखी. क्या फिल्म है. मैंने बुरी तरह रोया और जमकर हंसा भी.
पूरी टीम को सलाम! शानदार’. यहां देखिए ‘गुंजन सक्सेना’ की तारीफ में ऋतिक रोशन द्वारा किया पोस्ट-
Hrithik Roshan
@iHrithik
Just watched #GunjanSaxena . What a film . Cried my eyes out and laughed out loud . Entire team take a bow ! OUTSTANDING.
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर ने रियल लाइफ वॉर हीरो गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया है. गुंजन सक्सेना ने 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर न सिर्फ घायल सैनिकों को युद्ध स्थल से लेजाकर मेडिकल मदद तक पहुंचाया
बल्कि राहत सामग्री पहुंचाने और दुश्मनों के ठिकाने पता लगाने जैसे काम किए थे. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के पिता का किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया है, इसके अलावा उनके भाई के किरदार में दिखे हैं
अभिनेता अंगद बेदी.आपको बता दें कि गुंजन सक्सेना जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म है. इससे पहले वो फिल्म ‘धड़क’ में नजर आई थीं. इस फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. मूवी में वो ईशान खट्टर के अपोजिट रोल में थीं.