अतुल गर्ग ने बरेली में कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण किया दौरा
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग दौरे ने आज कलेक्ट्रेट में बने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इसके बाद नए बने 300 बेड हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया.
जिसके बाद उन्होंने कहा कि जल्दी इस हॉस्पिटल में L2 और L3 के कोविड मरीजों का इलाज शुरू होगा. जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
दरअसल, अतुल गर्ग देर रात बरेली पहुंचे थे. उन्होंने सुबह सबसे पहले कलेक्ट्रेट में बने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.
ये वही कंट्रोल रूम है, जिसकी सीएम योगी आदित्यनाथ ट्वीट करके तारीफ भी कर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने उसके बाद सुपर स्पेशियलिटी कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया.
इस अस्पताल में 300 बेड उपलब्ध हैं. इस दौरान मंत्री ने सफाई के समुचित इंतजाम न होने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भेजा है.
उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में सभी आवश्यक उपकरण लेने के बाद यहां L2 और L3 के कोविड मरीजों का भी इलाज होगा.
गौरतलब है कि बरेली में श्रीराम मूर्ति मेडिकल कॉलेज, राजश्री मेडिकल कॉलेज, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज और बिथरी चैनपुर स्थित 100 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा रेलवे हॉस्पिटल में भी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
हालांकि, इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से इन अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बहुत कम रह गई है.
इसी कमी को पूरा करने के लिए और कोविड अस्पताल बनाये जाने की योजना है.गौरतलब है कि देश-प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
फिलहा, 2 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं, बरेली में 5 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में चुके हैं. बात करें मौत की तो कोरोना का संक्रमण अब तक 90 लोगों की जान ले चुका है.