LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशसाहित्य

यूपी बोर्ड ने जारी किया कैलेंडर अब मार्च-अप्रैल में होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस सत्र का शैक्षिक पंचांग (अकादमिक कैलेंडर) घोषित कर दिया है. बोर्ड ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए ये महत्वपूर्ण फैसला लिया है.

बोर्ड की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक 18 अगस्त से स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी. बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च/अप्रैल 2021 में करवाने का फैसला लिया है. इसके अलावा बोर्ड का अगला शैक्षणिक सत्र भी अप्रैल से ही शुरू होगा.

इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं में कोर्स पूरा करने के लिए विभाग ने 31 जनवरी 2021 तक का समय दिया है. बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाएं फरवरी 2021 के पहले और दूसरे हफ्ते में करवाने की तैयारी की है.

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला की ओर से ये जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबिक परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में करवाने का फैसला लिया है.

ऑनलाइन क्लास शुरू करने तिथि- 18 अगस्त, 2020
मासिक परीक्षा का आयोजन- हर महीने अंतिम हफ्ते में
क्लास पूरी होंगी- 31 जनवरी, 2021 तक
प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) परीक्षाओं का आयोजन – फरवरी 2021 के पहले और दूसरे हफ्ते में
प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन – फरवरी, 2021 के तीसरे और चौथे हफ्ते में
9वीं और 11वीं की गृह परीक्षा – फरवरी, 2021 के तीसरे और चौथे हफ्ते में

Related Articles

Back to top button