देशभर में है आज जश्न का माहौल सभी राज्यों में नेताओं ने फहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में तिरंगा फहराया. योगी ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश सरकार के मंत्रियों, अधिकारियों और सभी प्रदेशवासियों को 74वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम के दौरान योगी ने देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले जांबाजों को याद किया. सीएम ने कहा कि सरदार पटेल, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बाबा साहब डॉ. बी.आर.अम्बेडकर,
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे भारत माता के वीर सपूतों को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुए मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज अपने आधिकारिक आवास (वर्षा बंगले) में तिरंगा फहराया.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में ध्वजारोहण किया.
बेंगलुरु के मानेकशॉ परेड ग्राउंड में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने आरएसएस के मुख्यालय में तिरंगा फहराया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर झंडा फहराया. सीएम केजरीवाल लाल किले के कार्यक्रम में भी मौजूद थे.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर SAS नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
दिल्ली में वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.