कानपुर के हैलट में 120 बेड तो रामा मेडिकल कॉलेज में बनाया जाएगा 100 बेड का ICU
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट के कोविड हॉस्पिटल में 120 बेड का आइसीयू बनाया जाए। इसमें 100 बेड का आइसीयू न्यूरो साइंस सेंटर और 20 बेड का आइसीयू सर्जरी विभाग (वार्ड एक, दो, तीन व चार) के कोविड हॉस्पिटल में होंगे। प्राइवेट क्षेत्र के मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का आइसीयू बनाया जाएगा। यह आदेश शुक्रवार को लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग में अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे ने दिए। वह राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में कोविड की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इसमें कलेक्ट्रेट में जीएसवीएम के मेडिकल कॉलेज एवं रामा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत कई अधिकारी शामिल हुए।
डॉ. दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई है। मुख्यमंत्री ने गंभीर मरीजों के लिए प्रदेश में आइसीयू की बेड संख्या दोगुनी करने के आदेश दिए है। इस संदर्भ में आपके मालिकों से बात हो चुकी है। आप लोग जाकर तैयारी करें। इसके लिए हाई फ्लो नेजल कैनुला भी दिया जाएगा। इस दौरान प्राचार्य प्रो. आरबी कमल, उप प्राचार्य एवं प्रमुख अधीक्षक प्रो. रिचा गिरि, इमरजेंसी के अधीक्षक एवं न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष ङ्क्षसह, नोडल अफसर डॉ. सौरभ अग्रवाल, डॉ. प्रेम ङ्क्षसह, डॉ. प्रशांत त्रिपाठी, डॉ फहीमुद्दीन और वित्त नियंत्रक अजय कुमार ङ्क्षसह मौजूद रहे।
आइसीयू के लिए मिलेंगे उपकरण
100 मल्टीपैरा मॉनीटर, 40 वेंटिलेटर, 30 हाईफ्लो नेजल कैनुला, 30 बाईपैप, पांच डी-फैबुलेटर व एक सीटी स्कैन मशीन।
सीएसजेएमयू में बनाई गई कोविड हेल्प डेस्क
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है। शुक्रवार को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, डीन एकेडमिक्स प्रो. संजय स्वर्णकार, हेल्प डेस्क प्रभारी इंस्टीट््यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के समन्वयक डॉ. प्रवीण कटियार व डॉ. विवेक सचान समेत अन्य शिक्षक व अधिकारी मौजूद रहे। हेल्प डेस्क में आगंतुकों की थर्मल स्क्रीङ्क्षनग किए जाने के अलावा पल्स ऑक्सीमीटर से उनकी जांच की जाएगी। लक्षण नजर आने पर उसकी सूचना कुलसचिव व स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी जाएगी।