LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

वरुण धवन ने पापा डेविड धवन अलग अंदाज़ में किया बर्थडे विश

फिल्ममेकर डेविड धवन का आज 65वां जन्मदिन है. उन्होंने ही बॉलीवुड में मसाला कॉमेडी फिल्मों का ट्रेंड शुरु किया. उनके बेटे और एक्टर वरुण धवन ने उन्हें एक प्यारे वीडियो मैसेज के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है.

इस वीडियो में वरुण धवन अपने घर की एक फोटो एल्बम को देख रहे हैं और याद कर रहे हैं डेविड धवन किसी टिपिकल पिता की तरह नहीं थे.

वरुण धवन वीडियो में कहते हैं मेरे डैड. कभी बाप का फ़र्ज़ न निभाया उन्होंने. क्रिकेट मैच हार के आया तो थप्पड़ नहीं मारा. बल्कि पीठ थपथपा कर बोले हरेगा नहीं तो सीखेगा कैसे यार? मैं उमर से पहले ही बड़ेने की चक्कर में था.

उन्होंने लगाम नहीं लगाई, बल्कि हम-उम्र बनकर बात समझायी. मैं गिरा तो लोट-पोट होके हसे, कहा कि कल को गिरेगा तो दुनिया ऐसे ही हसेगी. तो चल प्रैक्टिस कर ले, एक-दो बार.

वरुण धवन आगे कहते हैं बाप का फर्ज कभी नहीं निभाया. क्योंकि दोस्ती के फर्ज में वो मेरे बाप निकले इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तेरा यार हूं’ सॉन्ग बजता है.

https://www.instagram.com/p/CD78WFXBMT5/

वरुण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैप्पी बर्थडे पापा. मुझे सफलता और असफलता को संभालने की तरीका सिखाने के लिए धन्यवाद. सिर्फ मेरे पिता बनने के लिए… बल्कि दोस्त बनने के लिए भी धन्यवाद.

वरुण ने अपनी सफलता का श्रेय को लेकर कहा कि उनके पिता ने उन्हें अपने कंधों पर कभी नहीं उठाया, बल्कि उन्हें सिखाया कि नीचे गिरने के बाद खुद को कैसे उठाएं.

इस वीडियो में बताते हैं कि वह ऐसे पिता-बेटे के रिश्ते को सब टीवी पर आने वाला नया शो भी दिखाएगा. इस शो का नाम ‘तेरा यार हूं मैं’ है और यह 31 अगस्त से प्रसारित होगा.

Related Articles

Back to top button