LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना अपडेट के मामले बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पति के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट को लेकर गलत जानकारी परिवार तक पहुंच गई, जिससे सांसद के परिवार में हड़कंप मच गया.

हालांकि, बाद में पता चला कि विभागीय गलती के कारण सांसद पति की नेगेटिव रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग के डेटा में पॉजिटिव दिखाया गया था. इस सच्चाई के सामने आने के सांसद जोशी ने नाराजगी जाहिर की.

जानकारी के मुताबिक शनिवार 15 अगस्त को प्रयागराज में रीता बहुगुणा जोशी के पति पूरन चन्द्र जोशी की कोरोना जांच हुई थी. इस दौरान उनका रैपिड एंटीजेन टेस्ट और RTPCR जांच हुई थी. रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई लेकिन RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट अभी नहीं आई.

इस बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर प्रयागराज में पॉजिटिव पाए गए लोगों की सूची में सीरियल नम्बर 98 पर जोशी का नाम था.

पॉजिटिव लिस्ट में नाम आने से परिवार काफी परेशान हो गया था. रीता बहुगुणा जोशी ने तो पति के दिल्ली में इलाज के लिए एंबुलेंस भी बुक कर ली थी.

आज जब इसकी जांच की गई, तो पूरे मामले में सच्चाई सामने आई. स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी सांसद परिवार को दी, जिससे वह बेहद खफा हुईं सांसद जोशी ने स्वास्थ्य विभाग की इस गलती पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की.

वहीं, इस पुरे बवाल से स्वास्थ्य विभाग बैकफुट पर आ गया और खुद सीएमओ को सफाई जारी करनी पड़ी. प्रयागराज के सीएमओ डा जीएस बाजपेई ने कहा कि यह क्लैरिकल गलती है, जिसे सुधार लिया गया है और परिवार को सही जानकारी आज दे दी गई है.

Related Articles

Back to top button