संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 10 हजार पार, 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 454 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि…
जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार कर गयाा है। बीते चौबीस घंटे के अंदर रिकॉर्ड 454 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है तो कोरोना की चपेट में आकर आठ मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसमें एक महिला एवं सात पुरुष हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 10279 हो गई है, इसमें से 320 की मौत हो चुकी है। 5941 स्वस्थ हो चुके हैं और अब जिले में एक्टिव केस 4018 बचे हैं।
सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा के मुताबिक सुजातगंज की 23 वर्षीय महिला, हरबंस मोहाल के 72 वर्षीय पुरुष, जाजमऊ गौशाला के 65 वर्षीय पुरुष, रामादेवी के 52 वर्षीय पुरुष, जाजमऊ के 66 वर्षीय पुरुष, जवाहर नगर के 60 वर्षीय पुरुष, गोविंद नगर के 80 वर्षीय पुरुष व कसिगांव के 37 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। इन्हें कोरोना के संक्रमण के साथ एनीमिया, निमोनिया, मधुमेह, हाइपरटेंशन, सेप्टीसीमिया और किडनी की बीमारी थी। इसमें से तीन मरीजों की मौत हैलट के कोविड हॉस्पिटल में हुई है, जबकि चार ने रामा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक मरीज की मौत जीटीबी हॉस्पिटल में हुई है।
इन क्षेत्रों के संक्रमित
शास्त्री नगर, पटकापुर, बिरहाना रोड, कराचीखाना सफीपुर, बेनाझाबर, घुमनी बाजार, आजाद नगर, विष्णुपुरी, जवाहर नगर, बाजपई नगर, परम पुरवा मनीराम बगिया जाजमऊ अंबेडकरनगर मीरपुर कैंट, रतनलाल नगर, तिवारीपुर, हंस पुरम, केशव नगर, नवाबगंज, आवास विकास कल्याणपुर, जानकीपुरम, श्याम नगर, हरजिंदर नगर, कलक्टर गंज, नयागंज, सुजातगंज, भवानी नगर, स्वर्णज्यंती विहार, हरवंश मोहन, लाल बंगला, पशुपति नगर, गुवा गार्डेन, लखनपुर, तिलक नगर, विनायकपुर, आर्य नगर, गोविंद नगर, जूही, पटेल नगर, चमनगंज, गुजैनी गांव, उर्सला अस्पताल परिसर, विश्व बैंक कॉलोनी, बर्रा-8, गुलमोहर विहार, चौबेपुर, गोपाल नगर, बाबू पुरवा, इंदिरानगर, स्वरूप नगर, पांडु नगर, शांति नगर, अर्मापुर, मेडिकल कॉलेज परिसर, काकादेव, कश्यप नगर, मालवीय नगर, मंधना, साकेत नगर, गांधीग्राम, गांधीनगर, ग्वालटोली, मसवानपुर, हर्ष नगर, अशोक नगर, तात्या टोपे नगर, दर्शन पुरवा, रोशन नगर, संजय गांधी नगर, रंजीत नगर, किदवई नगर, परमट, नानकारी, हनुमंत विहार, चंद्र नगर, गायत्री नगर, पनकी, आरके नगर, साहब नगर व शताब्दी नगर।