LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार : तेजस्वी यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

बिहार के गोपालगंज के कई प्रखंड इन दिनों बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. ऐसे में रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे.

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के दौरान तेजस्वी यादव का भोजपुरिया अंदाज देखने को मिला. तेजस्वी यादव बाढ़ पीड़ितों से कहते दिखे हम लालू जी के बेटा हैं.

उन्होंने हमको भेजा है. नीतीश कुमार कोई काम नहीं कर रहे. इस बार हराना है. ई सरकार के उखाड़ के फेके के बा.

इस दौरान रास्ते में उन्हें एक बुजुर्ग मिल गए जिससे तेजस्वी यादव ने बात करनी शुरू कर दी. तेजस्वी ने बुजुर्ग से कहा मूकमंत्री जी के कोरोना और बाढ़ के सच्चाई हवा-हवाई और वर्चूअल में दिखाई ना दी.

आम जनता में ज़बरदस्त आक्रोश बा, सुनऽलीं ई चाचा के, इऽहां के कमर कस के राऊर खूंटा उखाड़े खातिर व्याकुल बानीजा. ई निकम्मी भ्रष्ट सरकार बदली तबऽए बिहार के भाग बदली.

इस दौरान तेजस्वी ने प्रखंड में हो रहे कोरोना जांच के बारे में भी जानकारी ली. वहीं लोगों को बीच मास्क बांटा. बता दें कि बिहार का गोलपालगंज गंडक नदी में आए उफान की वजह से बाढ़ की मार झेल रहा है. बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि सरकार की ओर से उन्हें मदद नहीं मिल रही है.

Related Articles

Back to top button