दिल्ली एनसीआर

जन्मदिन पर अरविंद केजरीवाल को मिला 30 हजार ऑक्सीमीटर का उपहार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन पर 30 हजार ऑक्सीमीटर की प्रतिबद्धता का उपहार मिला। इनका इस्तेमाल गांव में लोगों की सेवा के लिए किया जाएगा। इस संबंध में केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पहले से ही 30 हजार ऑक्सीमीटर के लिए प्रतिबद्धता मिल चुकी है, इसे देखकर अभिभूत हो गया। अब देश भर के 30 हजार गांवों में ऑक्सीजन जांच केंद्र स्थापित करेंगे। हमारी प्रतिबद्धता आगे भी जारी रहेगी, जिनकी मदद से और गांवों में इन्हें स्थापित किया जाएगा। ऑक्सीमीटर देने वालों का धन्यवाद।

उन्होंने आगे लिखा कि हम गांव के युवाओं को ऑक्सीजन जांच केंद्र बनाने के लिए प्रशिक्षित करेंगे और उन्हें ऑक्सीमीटर देंगे। यह ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट का पता लगाकर लोगों का जीवन बचाने में हमारी मदद करेगा। बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीमीटर दान करें।

आम आदमी पार्टी को ऑक्सीमीटर दान दें और जिन गांवों में लोग जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार होंगे, हम उन गांवों में यह ऑक्सीमीटर पहुंचा देंगे। हम पूरे देश में ज्यादा से ज्यादा गांवों में एक-एक ऑक्सीजन जांच केंद्र बनाएंगे ताकि किसी की ऑक्सीजन कम हो जाए तो ऑक्सीजन की जांच करके उसकी जान बचाई जा सके। इसके जरिये हमारा मकसद केवल लोगों की जान बचाना है।

 

Related Articles

Back to top button