पलक तिवारी ने सोशल मीडिया पर शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें हुई वायरल

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बेटी पलक तिवारी एक बार फिर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में है. हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में पलक तिवारी काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में पलक अपने बालों से खेलते हुए नजर आ रही हैं.
एक तस्वीर को शेयर करते हुए पलक तिवारी ने लिखा कई बार हवा आपका सहयोग नहीं करती, तो आपको हवा का सहयोग करना पड़ता है
घर पर रहते हुए पलक तिवारी अपने लुक का बहुत ध्यान रखती हैं. इसका प्रमाण पलक तिवारी की यह तस्वीर है, जिसमें वह बहुत स्टाइलिश लग रही हैं.
पलक तिवारी किसी फिल्म या टीवी सीरियल में काम नहीं करती, लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग जबरदस्त है. लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट और लाइक करते हैं.
फैंस लगातार पलक तिवारी को अक्सक देसी काइली जेनर कहते हैं. काइली जेनर एक अमेरिकी मॉडल हैं जो अपनी सुंदरता के कारण बहुत कम उम्र में अरबपति बन गईं, उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में जबरदस्त है.
कुछ हफ्ते पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर डिजिटल डेबूय का ऐलान किया और उनकी पहली फिल्म ‘रोज़ी द सैफरन चैप्टर’ में दिखाई देंगी. उन्होंने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था.
इस पोस्टर में पलक तिवारी अपने कैरेक्टर रोज़ी के किरदार में दिखाई दे रही हैं. इसमें वह एक कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़की का रोल निभा रही हैं.
फिल्म को विशाल मिश्रा डायरेक्टर ने कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिरी में शुरू होगी. इसे विवेक ओबेरॉय का ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट और प्रेरणा वी अरोड़ा के सहयोग से बनाया जा रहा है.
एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी ने कहा था कि पलक अभी सही प्रोजेक्ट आने का इंतजार कर हैं. इससे पहले वो अपनी पढ़ाई खत्म करना चाहती है.