बड़ा हादसा टला : हेलीकॉप्टर चीता की आपात लैंडिंग उमड़ी भीड़
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर में अचानक से तकनीकी गड़बड़ी सामने आई, जिसके बाद खेत में उसकी आपात लैंडिंग कराई गई.
जानकारी के मुताबिक, सेना के हेलीकॉप्टर की बरसाना थाना के संकेत गांव में लैंडिंग कराई गई. तकनीकी खामी दूर होने के बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी.
सशस्त्र बलों के हेलीकॉप्टर की कई बार आपात लैंडिग हो चुकी है. इसी साल बीते 26 जून को कुंडली- गाजियाबाद- पलवल पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सुबह 9.45 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी थी. हेलीकॉप्टर हिंडन एयरबेस से उड़ा था और इसमें पायलट सहित वायुसेना के चार जवान सवार थे.
आपात लैंडिंग के बाद सभी जवान सुरक्षित थे. हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की सूचना पर राई व कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केजीपी की एक लेन बंद कर वाहनों को दूसरी लेन पर डायवर्ट कराया था. बाद में वायुसेना के दूसरे हेलीकॉप्टर से अधिकारी व इंजीनियर वहां पहुंचे और 11.13 बजे हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी दूर कर उसे वापस हिंडन एयरबेस रवाना किया था.
वहीं, बीते 16 अप्रैल को हेलीकॉप्टर चीता को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर आपात लैंड करना पड़ा था. तब एयरफोर्स ने बताया था कि हेलीकॉप्टर ने गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी.
#WATCH An Indian Army Chetak helicopter made a precautionary landing near a school at Bharatpur-Mathura border today morning. The chopper took off for its destination after carrying out the checks. All personnel on board the chopper are safe. pic.twitter.com/aLw8DEZ2D4
— ANI (@ANI) August 17, 2020
उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इसे बागपत में एक्सप्रेसवे पर लैंड कराना पड़ा. हालांकि, कुछ देर बाद ही एयरफोर्स का चीता हेलीकॉप्टर वापस हिंडन एयरबेस लौट गया था.
वहीं, 17 अप्रैल को होशियारपुर के निकट हाजीपुर के गांव बुड्ढावड़ में वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके कारण उसकी खेतों इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. बताया जा रहा था कि हेलीकॉप्टर ने पठानकोट से उड़ान भरी थी और किसी तकनीकी खराबी के चलते इसकी खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
हेलीकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट और हेलिकॉप्टर पूरी तरह सुरक्षित थे. इमरजेंसी लैंडिग लगभग 11.30 बजे हुई थी इसके बाद मौके पर हाजीपुर की पुलिस व डीएसपी रविंदर सिंह भी पहुंच गए थे.