पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी रुई की आड़ में बिहार ले जा रहे अवैध शराब 2 हुए गिरफ्तार
दादरी में पुलिस ने दो शातिर शराब तस्करों को धर दबोचा है. ये शराब तस्कर 10 टायरा ट्रक में रुई की आड़ में कई पेटी शराब बिहार ले जा रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तस्करों के पास से शराब की करीब 191 पेटी बरामद हुई है.
दरअसल, पुलिस को दादरी में शराब तस्करी की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कोट टोल प्लाजा के पास एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें शराब की कई पेटियां ले जाई जा रही थी.
ये कार्रवाई चौकी इंचार्ज विकास बालियान के नेतृत्व में कई गई. पुलिस के मुताबिक, शराब की सप्लाई बिहार की राजधानी पटना में की जानी थी.
कोट चौकी इंचार्ज विकास बालियान ने बताया की टोल प्लाजा लुहारली के पास से चैकिंग दौरान 10 टायरा ट्रक को रोका गया था. पूछने पर ट्रक चालक ने बताया कि इसमें कॉटन भरा हुआ है. मामला संदिग्ध लगने होने पर ट्रक की तलाशी ली गई. तलाशी में पता चला कि रुई की
चौकी इंचार्ज ने बताया की मामले में दो शराब तस्कर दीपक, और सागर को गिरफ्तार किया है. दोनों हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं. ये ट्रक को पानीपत से बिहार लेकर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये है.