LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

पीएम केयर्स फंड के खिलाफ दाखिल याचिका सुप्रीम कोर्ट में हुई खारिज

पीएम केयर्स फंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में डाली गई जनहित याचिका खारिज हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि पीएम केयर्स फंड का पैसा एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने की ज़रूरत नहीं है.

कोर्ट ने कहा कि पीएम केयर्स फंड और एनडीआरएफ दो अलग-अलग फंड हैं, इसलिए कोई भी व्यक्ति या संस्था दोनों जगह दान कर सकता है.

बता दें कि पीएम केयर्स फंड एक चैरिटेबल ट्रस्ट की भूमिका में है. एक जनहित याचिका में PM Cares Fund के गठन को चुनौती दी गई थी. पीएम केयर्स फंड के मुखिया प्रधानमंत्री हैं और सरकार इसका संचालन करती है.

लेकिन इसका ऑडिट CAG के बजाए निजी कंपनी करेगी. ये सूचना के अधिकार के तहत भी नहीं आएगा. इसी को देखते हुए याचिका में पीएम केयर्स फंड पर आपत्ति जताई गई है और इसकी पारदर्शिता पर सवाल उठाए गए हैं.

याचिका में मांग की गई थी कि इस फंड के पैसे को पहले से ही इस काम के लिए मौजूद NDRF या SDRF में ट्रांसफर कर दिया जाए.

साथ ही इस फंड में CSR का पैसा जाने पर भी आपत्ति जताई गई है. हालांकि सभी दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी मांगों को खारिज कर दिया.

Related Articles

Back to top button