LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

रविशंकर प्रसाद ने पीएम केयर्स फंड पर बात करते हुए कांग्रेस पर किया हमला

पीएम केयर्स फंड पर आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम केयर्स के बारे में बताया और कहा कि इस फंड का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हो रहा है.

उन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ये एक फैमिली फाउंडेशन था. उसे चीन से भी मदद मिली थी.

रविशंकर प्रसाद ने कहा आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, जिसमें पीएम केयर फंड को एनडीआरफ में ट्रांसफर करने के लिए एक याचिका दायर की गई थी. आज कोर्ट ने लंबी बहस के बाद अपना निर्णय सुनाया और इस याचिका को खारिज कर दिया.

रविशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा पीएम केयर्स फंड से अब तक 3100 करोड़ रुपए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिए गए हैं, जिसमें से 2000 करोड़ रुपए वेंटिलेटर्स के लिए दिए गए हैं. 50 हजार वेंटिलेटर्स पीएम केयर्स फंड के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं. जो आजादी के बाद से आज तक सर्वाधिक हैं.

बीजेपी नेता ने आगे कहा पीएम केयर्स फंड से 1000 करोड़ रुपये राज्यों को प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था के लिए दिए गए. 100 करोड़ रुपये कोरोना की वैक्सीन के अनुसंधान के लिए दिए गए है.

उन्होंने कहा अभी तक एक भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाने की किसी की भी तथ्यों के साथ हिम्मत नहीं हुई. मोदी की सरकार ईमानदारी के साथ काम करती है. वही ईमानदारी पीएम केयर्स फंड में भी दिखाई पड़ती है.

प्रसाद ने आगे कहा राजीव गांधी फाउंडेशन एक फैमिली फाउंडेशन था. आपको मालूम है कि उसे चीन से भी मदद मिली थी.

उस फाउंडेशन की रिपोर्ट में भारत के बाजार को चीनी उत्पाद के लिए खोलने की बात भी कही गई थी उन्होंने कहा ’राहुल गांधी ने पहले दिन से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता को तोड़ने की कोशिश की है.

Related Articles

Back to top button