LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आ रही लगातार तेज़ी एक दिन में एक हजार से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 27 लाख 64 हजार 92 हो गई है. मंगलवार को कोरोना के 64 हजार 531 नए मामले मिले और एक दिन में एक हजार 92 लोगों की जान गई.

मंगलवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 11 हजार 119 केस की पुष्टि हुई. आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा. यहां 9 हजार 652 मामले सामने आए.

24 घंटे में देशभर में 58 हजार 895 लोग रिकवर भी हुए. कोरोना से अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. यह यह कुल मरीजों का 73% है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 76 हजार 514 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 52 हजार 889 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 20 लाख 37 हजार 810 मरीज इस वायरस के संक्रमण से रिकवर हो गए हैं.

भारत में टेस्टिंग और आइसोलेशन की दिशा में जिस तेजी से काम हुआ है, उसका नतीजा बढ़ते रिकवरी रेट और कम होते डेथ रेट पर साफ देखा जा सकता है. एक्टिव मामलों और रिकवर्ड मामलों के बीच का अंतर करीब 13 लाख का है. मंगलवार को देश में पहली बार 9 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं.

देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 53 हजार 18 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में मंगलवार को 422 मौतें हुईं. राज्य में मरने वालों का आंकड़ा अब 20 हजार 687 हो गया है.

एक दिन पहले यहां 228 जानें गईं थीं. महाराष्ट्र के बाद मंगलवार को सबसे ज्यादा मौतें कर्नाटक में हुई, जहां 139 मरीजों ने जान गंवाई.

24 घंटे में तमिलनाडु में 121, आंध्र प्रदेश में 88, उत्तर प्रदेश में 70, पश्चिम बंगाल में 55, पंजाब में 36, मध्य प्रदेश में 13, गुजरात में 20, केरल में 6, तेलंगाना में 8, जम्मू-कश्मीर में 13, दिल्ली में 12, गोवा में 5, त्रिपुरा में 3, पुडुचेरी में 9, मणिपुर में 1 मरीज की मौत हुई.

यूपी में एक महीने से रोजाना 4 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं. मंगलवार को 4218 मामले सामने आए हैं. राज्य में रोजाना 75 से 80 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट और 40 से 50 हजार आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जाने के आदेश दिए गए हैं. इस तरह लगभग 1 लाख 25 हजार टेस्ट रोजाना हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button