अभी- अभी: स्वामी अग्निवेश पर हमला करने वाले आठ के खिलाफ FIR
स्वामी अग्निवेश के साथ झारखण्ड के पाकुड़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट के बाद पुलिस ने आठ लोगों पर नामजद FIR दर्ज कर ली है. FIR में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनंत तिवारी, बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा, बीजेपी के जिला महामंत्री बलराम दुबे, पाकुड़ के जिला मंत्री गोपी दुबे, बजरंग दल के पिंटू मंडल, अशोक प्रसाद, शिव कुमार साहा और बादल मंडल के नाम शामिल हैं. हालांकि इनमे से किसी की भी अब तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है. आरोपी बीजेपी, बजरंग दल और बीजेपी युवा मोर्चा से ताल्लुक रखते है.
स्वामी ने बताया कि इस हमले के बाद प्रसन्ना मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन उसे दो घंटे के बाद छोड़ दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि रघुवर सरकार प्रायोजित हमले करवा रही है. स्वामी ने कहा कि मेरी मांग आदिवासियों के लिए है कि पांचवीं अनुसूची ईमानदारी से लागू की जाए. स्वामी ने कहा, ‘मैंने झारखंड आकर रघुवर दास से 16 तारीख को मिलने का समय मांगा था लेकिन मुझे नहीं मिला. रघुवर सरकार का काला चेहरा मैंने देख लिया है.