कोरोना की वैक्सीन का तीसरे फेज़ का ट्रायल आज बेहद करीब पंहुचा भारत
कोरोना वायरस से अब तक भारत समेत पूरी दुनिया में लाखों लोगों ने जान गंवाई है. ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल है कि कोरोना की वैक्सीन कब तक आ पाएगी. अमेरिका, रूस, आस्ट्रेलिया, चीन सहित कई देशों में इस समय कोविड-19 की वैक्सीन के लिए रिसर्च का काम जारी है.
भारत में सीरम इंस्टीट्यूट, जाइडस कैडिला और भारत बायोटेक कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही हैं. इस बीच एक वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के लास्ट स्टेज में पहुंच गई है. भारत बायोटेक के कोवैक्सीन का आज तीसरा और आखिरी ह्यूमन ट्रायल शुरू किया जा रहा है. इसमें सफलता मिलने के कुछ समय बाद वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी.
भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर कोवैक्सिन को विकसित किया है.
कोवैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल के लिए पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट को मंजूरी दे दी गई है. हालांकि, दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन के लिए तेजी से क्लीनिकल ट्रायल चल रहे हैं, लेकिन उनमें ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन सबसे आगे मानी जा रही है.
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत में कोरोना की तीन वैक्सीन विकसित की जा रही है. इनमें से एक का तीसरे फेज का ट्रायल बुधवार से शुरू हो जाएगा.
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 15 अगस्त को 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कोरोना के तीनों वैक्सीन की अच्छी प्रगति के बारे में जानकारी दी थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि तीनों वैक्सीन को सही तरीके से विकसित की जा रही है.
इनमें से एक वैक्सीन पहले और एक वैक्सीन दूसरे फेज में है. कोरोना वैक्सीन की सप्लाई के लिए पूरी प्लानिंग भी की जा चुकी है. वैक्सीन के प्रकारों को देखकर आगे की योजना बनाई जाएगी.
वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट की अगुवाई में देश के कुल 12 सेंटर पर कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी तक पहला ट्रायल पूरा हो गया है. सितंबर की शुरुआत में दूसरा फेज़ शुरू होने के आसार हैं.