LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

लखनऊ मेट्रो के कर्मचारियों में भत्ते में कटौती को लेकर गर्माया माहौल सूत्र

लॉकडाउन और उसके बाद मेट्रो संचालन पर रोक का असर दिखने लगा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन प्रबंधन ने कर्मचारी और अधिकारियों को दी जाने वाली कई सहूलियतों और भत्तों में भारी कटौती का फैसला कर लिया है।

दिल्ली मेट्रो के हर फैसले का असर लखनऊ मेट्रो पर पड़ता है। ऐसे में आशंका है कि अब लखनऊ में भी भत्तों में कटौती हो सकती है। हालांकि लखनऊ मेट्रो के अधिकारियों ने इस बारे में कोई भी फैसला बुधवार को ही होने की बात कही है।

डीएमआरसी की सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर संगीता श्रीवास्तव की तरफ से जारी पत्र वायरल होते ही लखनऊ मेट्रो के कर्मचारियों में भत्ते में कटौती को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया।

पत्र के मुताबिक मेट्रो संचालन ठप होने से दिल्ली मेट्रो की वित्तीय स्थिति इस कदर खराब हो गई है कि कई भुगतान भी मुश्किल हो गए हैं।

ऐसे में कई भत्तों में 50 फीसदी तक की कटौती का फैसला हुआ है। वहीं, हाउस बिल्डिंग अलाउंस, मल्टी पर्पज अडवांस, लैपटॉप अडवांस और फेस्टिवल अडवांस तक पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।

Related Articles

Back to top button