LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बड़ी खबर : सीबीआई की एसआईटी टीम आज जाएगी मुंबई

सुशांत सिंह केस में सीबीआई की एसआईटी टीम आज मुंबई पहुंचेगी. सीबीआई की एसआईटी टीम से कोऑर्डिनेशन के लिए मुंबई पुलिस ने डीसीपी रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया है.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एसआईटी की टीम सात दिन के लिए वहां जांच करेगी फिर दूसरी टीम आएगी, यह निर्णय कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है.

ऐसा बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम दिवंगत अभिनेता के घर पर भी जा सकती है. मुंबई पुलिस ने डीसीपी अभिषेक मुखे को सीबीआई की एसआईटी टीम के साथ कोऑर्डिनेशन के लिए नियुक्त किया गया है.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने पहले ही एसआईटी का गठन कर दिया था. इसे लेकर सीबीआई बुधवार को मुख्यालय में बैठक की गई और रणनीति पर चर्चा की गई कि इस केस को कैसे हैंडल किया जाएगा. बैठक में सीबीआई के कानूनी अधिकारी भी शामिल हुए थे. सीबीआई अभी मुंबई पुलिस के रुख पर नजर रख रही है.

गठन के बाद सीबीआई की एसआईटी की टीम मुंबई जाएगी. मुंबई पहुंचने के बाद यह टीम क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी और रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ करेगी. क्राइम सीन पर एसआईटी की टीम के साथ फॉरेंसिक की टीम भी जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस में अपने फैसले में कहा कि एक प्रतिभाशाली अभिनेता की मौत का सच सब जानना चाहते हैं. जब सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था तब मुंबई पुलिस ने एडीआर दर्ज की थी. पोस्टमार्टम के बाद भी मुंबई पुलिस ने संज्ञेय अपराध नहीं मानकर इस मामले में एफआईआर नहीं दर्ज की.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा पटना में दर्ज किया गया एफआईआर बिल्कुल सही है, और इस केस के मद्देनजर हम अपनी विशेष शक्ति के तहत जांच सीबीआई को सौंप रहे हैं.

अब इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच सीबीआई ही देखेगी.सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे. इसके बाद मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई है और सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं. इस एफआईआर को ही रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

Related Articles

Back to top button