LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

प्रयागराज में कोरोना का कहर 293 मिले नए मामले 24 घंटे में हुई कई रिकॉर्ड मौतें

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गुरुवार को कोरोना के 293 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6414 हो गई है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) जीएस बाजपेयी ने बताया कि गुरुवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत भी हुई है. इस वायरस से अब तक यहां 106 लोगों की जान जा चुकी है.

इसके अलावा गुरुवार को 65 मरीज कोरोना से ठीक हुए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस तरह से अभी तक जिले में 2769 लोग ठीक हो चुके हैं.

वहीं 1794 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बाजपेयी ने बताया कि गुरुवार को 215 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया और अभी तक कुल 1747 लोग होम आइसोलेशन पूरा कर चुके हैं.

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुई हैं. एक ही दिन में यहां 95 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा कोरोना के 4991 नए मामले सामने आए हैं. अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,72,334 हो गई है. अभी एक्टिव केस की संख्या 48,511 है.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 2733 पहुंच गया है. इसके अलावा राजधानी लखनऊ में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19,764 हो गई है. प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव केस लखनऊ में ही हैं.

Related Articles

Back to top button