LIVE TVMain Slideदेशप्रदेशस्वास्थ्य

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना से हुए संक्रमित

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. इससे पहले, शिबू सोरेन के आवास पर तैनात 17 स्टाफ और सुरक्षागार्ड संक्रमित पाए गए थे.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो महीने में तीसरी बार सोमवार को अपना कोरोनो टेस्ट कराएंगे. सोरेन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कैबिनेट बैठक के दौरान मिले थे. बन्ना गुप्ता कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से उन्होंने अपने आप को सेल्फ क्वॉरंटीन कर लिया है.

बन्ना गुप्ता मिथिलेश ठाकुर के बाद झारखंड के दूसरे मंत्री हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक राज्य में पांच विधायक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

बन्ना गुप्ता मंगलवार को कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे. बैठक के तीन घंटे बाद उनका कोरोना का टेस्ट रिजल्ट आया था जिसमें वो संक्रमित पाए गए. अभी तक हेमंत सोरेन का दो बार कोरोना टेस्ट हो चुका है. दोनों बार वो निगेटिव पाए गए.

झारखंड में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. तमाम उपायों के बावजूद राज्य में कोरोना के ताजा आंकड़े सिरहन पैदा करने वाले हैं.

यहां अबतक 28 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 9527 लोगों का इलाज चल रहा है और 18372 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. 297 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बीते 24 घंटे में 117 एक्टिव केस बढ़ें हैं और 11 मरीजों की मौत हुई है.

Related Articles

Back to top button