व्यापार

पिछले सप्ताह HDFC Bank और ICICI Bank के एम-कैप में हुई सबसे अधिक बढ़ोत्तरी,

पिछले सप्ताह देश की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से सात कंपनियों के एम-कैप में 67,622.08 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। जिन कंपनियों के एम-कैप में सबसे अधिक बढ़ोत्तरी हुई, उनमें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। इनके अलावा टॉप-10 कंपनियों में शामिल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (HUL), एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के एम-कैप में भी पिछले सप्ताह बढ़ोत्तरी हुई है। तीस शेयरों वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में पिछले सप्ताह 557.38 अंक यानी 1.47 फीसद की तेजी रही।

वहीं, देश की टॉप-10 कंपनियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज लि., इन्फोसिस और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई। पिछले सप्ताह सबसे अधिक मुनाफा एचडीफएसी बैंक को हुआ है। बैंक का एम-कैप 28,183.55 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 5,97,051.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 21,839.67 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 2,55,929.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके अलावा पिछले सप्ताह एचयूएल का बाजार पूंजीकरण 6,848.94 करोड़ रुपये बढ़कर 5,17,641.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कोटक महिंद्रा बैंक का एम-कैप 6,241.25 करोड़ रुपये बढ़कर 2,65,097.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 1,858.87 करोड़ रुपये बढ़कर 3,22,872.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस का एम-कैप 2,157.62 करोड़ रुपये बढ़कर 8,43,611.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा आईटीसी का एमकैप 492.18 करोड़ रुपये बढ़कर 2,42,280.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वहीं, पिछले सप्ताह देश की टॉप-10 कंपनियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एमकैप 20,507.97 करोड़ रुपये घटकर 13,19,705.53 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा भारतीय एयरटेल का एमकैप 4,855.45 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,83,688.98 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का एम-कैप 1,972.11 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,04,151.80 करोड़ रुपये पर आ गया।

 

Related Articles

Back to top button