व्यापार

अब सिर्फ पांच रुपये में खरीदें सोना, Amazon Pay ने लॉन्च की सुविधा, जानिए क्या हैं फायदे

अगर आपका सोना खरीदने का मन है और ऊंची कीमतों के कारण अपना मन मार रहे हैं, तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अब आप सिर्फ पांच रुपये में भी सोने की खरीद कर सकते हैं। जी हां, यह सच है। ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन की वित्तीय सेवा इआई अमेजन पे (Amazon Pay) अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा लेकर आया है। अमेजन पे पर ग्राहक मात्र पांच रुपये में भी डिजिटल सोना खरीद सकते हैं। इस डिजिटल गोल्ड निवेश सुविधा का नाम गोल्ड वॉल्ट (Gold Vault) है।

अमेजन पे ने इस सुविधा के लिए सेफगोल्ड (SafeGold) के साथ साझेदारी की है। सेफगोल्ड 995 (99.5 फीसद) शुद्धता वाले 24 कैरेट सोना की पेशकश करता है। इस ऑफर के जरिए अमेजन ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण के साथ और सुरक्षा के लिए लॉकर किराए पर लेने की किसी भी परेशानी के बिना किसी भी समय सोने खरीदने और बेचने की स्वतंत्रता होगी।

Related Articles

Back to top button