महाराष्ट्र में कोरोना के मिले 14,161 नए मामले, अब तक 21,698 की हुई मौत
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,161 नए मामले सामने आये और 339 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। 11,749 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6,57,450 तक पहुंच गयी है, जिसमें से 4,70,873 स्वस्थ हो चुके हें जबकि 1,64,562 संक्रमित सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज हो रहा है। अब तक 21,698 लोगों की इस संक्रमण के कारण जान जा चुकी है।
मुंबई में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1,406 नए मामले सामने आये और 42 संक्रमितों की मौत हो गयी। 1,235 मरीजों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,34,223 तक पहुंच गयी है। अब तक कुल 1,08,268 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7,353 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 18,297 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 14,492 नए मरीज सामने आये थे और 326 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। 12,243 संक्रमितों को स्वस्थ पाये जाने पर उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में वीरवार को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6,43,289 तक पहुंच चुकी थी, 4,59,124 मरीज स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर जा चुके थे जबकि 1,62,491 मरीज सक्रिय थे जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।