LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेशस्वास्थ्य

उत्तराखंड : 40 कैदियों के साथ 6 बंदी रक्षक भी मिले कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार अब तेज हो गई है. ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में बनाई गई अस्थाई जेल में 40 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

बतादें कि जिले की सेंट्रल जेल में कई कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सिडकुल में अस्थाई जेल बनाई गई थी. इन कैदियों को इलाज के लिए रुद्रपुर भेजा गया है.

गौरतलब है कि पहले भी यहां कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. जिसके बाद प्रशासन ने सिडकुल स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में अस्थाई जेल बनाई.

जेल में स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए हैं, जिसके बाद यहां कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. 40 कैदियों के अलावा 6 बंदी रक्षक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

अस्थाई जेल में 40 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सभी कोरोना पॉजिटिव कैदियों को इलाज के लिये रुद्रपुर भेजा जा रहा है.

चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश ने बताया कि 40 कैदियों को पॉलिटेक्निक में स्थित अस्थाई जेल से रुद्रपुर शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही 6 बंदी रक्षकों को इलाज के लिए पंतनगर कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button