Main Slideदिल्ली एनसीआर

दिल्ली में कोरोना मरीजो की संख्या हुई 1,61,466, पढ़े पूरी खबर

दिल्ली में एक अगस्त को 1118 मामले आए तो अगले 3 दिन तक 1000 से नीचे यानी 3 अंकों में मामले आए. इसके बाद 5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच फिर से मामले बढ़ने लगे और 10 अगस्त को 707 मामले आए.

शहर में 11 अगस्त से 22 अगस्त के बीच 1000 से कम मामले आए. इस दौरान 13 अगस्त को 956 मामले,16 अगस्त को 652 मामले, 17 अगस्त को 787 मामले आए.

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 1,61,466 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार 11,778 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,45,388 मरीज ठीक हो चुके हैं. घर पर क्वारंटीन में 5896 मरीज हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है. राज्य के 7वें मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.

उन्होंने सभी मिलने वालों से टेस्ट कराने और आईसोलेट होने को कहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, PWD मंत्री गोपाल भार्गव और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 51 हजार को पार जा चुकी है जिनमें करीब 39 हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि करीब 1200 मरीज वायरस से जंग हार चुके हैं.

Related Articles

Back to top button