LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्‍तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार पर प्रियंका गांधी ने किया हमला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्‍तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर से योगी आदित्‍यनाथ की सरकार पर हमला बोला है. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सरकार की स्‍पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्‍पीड से भागने लगता है.

कांग्रेस नेता ने यूपी सरकार पर आपराधिक घटनाओं पर पर्दा डालने का भी आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है, मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है.

दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा का यह ट्वीट तब आया है, जब उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इनमें एक पत्रकार भी शामिल है. ट्वीट में प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बनाकर जिलावार जिक्र किया है. इसमें बलिया जिले के पत्रकार और आजमगढ़ जिले में पंचायत सदस्य की हत्या का भी जिक्र है.

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश बलिया जिले में सोमवार देर शाम बदमाशों ने न्यूज चैनल के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों की गोली के शिकार बने पत्रकार का नाम रतन सिंह है. घटना फेफना थाना क्षेत्र के फेफना कस्बे की है. पत्रकार की हत्या से जिले में हड़कंप मच गया है. पत्रकारों में इस घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है.

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात रतन सिंह को अपराधियों ने उनके घर के पास गोली मार दी. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि झगड़े के दौरान पट्टीदारों ने पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जबकि सिंह की हत्या पर बलिया श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है.

वहीं, आजमगढ़ जिले में सोमवार की रात करीब 9.30 बजे निजामाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा बाजार में वर्चस्‍व की लड़ाई में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या से आक्रोशित क्षेत्र पंचायत सदस्य के समर्थकों ने बाजार में खड़े आरोपियों के तीन वाहन फूंक दिये.

वहीं, विपक्षियों के घर पर जमकर पथराव व तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी होने पर डीआईजी और पुलिस अधीक्षक कई थानों की फोर्स के साथ मौके पहुंच गए. घटना को लेकर बाजार में भारी तनाव है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गये हैं.

Related Articles

Back to top button