उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नाबालिग किशोरी का शव खेत में मिलने से हड़कंप मचा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के नीमगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी का शव खेत में संदिग्ध हालत में मिलने से हड़कंप मच गया.
परिजनों का आरोप है कि किशोरी की रेप के बाद गला काटकर हत्या की गई है. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौके पर पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी भी पहुंचे हैं. गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
मृतका इंटर की छात्रा है. वह सोमवार रात से ही गायब थी. रात भर काफी खोजने के बाद लड़की को कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में लड़की का शव देखा.
जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही रेप की पुष्टि होगी.
तदनुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. य्दाहर परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या रेप के बाद की गई है. फ़िलहाल मौके पर पुलिस छानबीन में जुटी है.