जम्मू-कश्मीर बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी NIA
पिछले साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी आज जम्मू-कश्मीर की विशेष कोर्ट में दोपहर दो बजे के बाद चार्जशीट दायर करेगी. ये चार्जशीट करीब पांच हजार पन्नों की होगी. इस हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हुए थे. वहीं, कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
जम्मू की विशेष अदालत के सामने जो चार्ज शीट दाखिल की जाएगी, उसमें आतंकियों समेत लगभग 19 आरोपियों के नाम होंगे. एनआईए की तरफ से दाखिल होने वाली चार्ज शीट में हमले की पूरी साजिश का खुलासा भी होगा. इतना ही नहीं ये भी खुलासा किया जाएगा कि आतंकियों की पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों से किस तरह से बातचीत होती थी.
पिछले साल 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिए आतंकी हमला किया गया था और इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आईईडी से भरी कार को सेना के काफिले से भिड़ा दिया था. आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के असली साजिशकर्ता अभी भी पाकिस्तान में मौजूद हैं.