LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

लखनऊ : सांसद कौशल किशोर हुए कोरोना संक्रमित ट्वीट कर खुद दी ये जानकारी

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी लखनऊ इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. रोज सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में पता चला है कि बीजेपी सांसद कौशल किशोर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से सांसद कौशल किशोर ने ट्वीट कर खुद ये जानकारी दी है और अपने संपर्क में आए लोगों को सेल्फ क्वारेंटाइन में जाने की बात कही है. वहीं बाराबंकी में बीजेपी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

एक वीडियो संदेश के साथ उन्होंने लिखा है शुरुआती लक्षण मालूम पड़ने पर कोविड-19 की जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले दिनों में जो भी मेरे संपर्क में हैं. कृपया अपनी जांच करा लें और स्वयं को क्वारेंटाइन कर लें.

लखनऊ: मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर हुए कोरोना पॉजिटिव

वीडियो संदेश में सांसद ने बताया कि अपोलो में उन्होंने जांच कराई, जिसमें वह पॉजिटिव आए हैं. इससे पहले उन्होंने 19 तारीख को जांच कराई थी, जिसमें वह निगेटिव आए थे. सभी से अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में रहे थे, वे कोरोना जांच करा लें और सेल्फ क्वारेंटाइन में रहें. अपने आपको सुरक्षित रखें.

बता दें बाराबंकी में बीजेपी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. यूपी में पिछले 24 घंटे में 5124 कोरोना पॉज़िटिव केस पाए गए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के केस 49575 है.

प्रदेश में उपचारित/स्वस्थ संक्रमितों की तादाद 1 लाख 44 हज़ार 754 है. प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ कर अब 73.33 हो गई है. प्रदेश में अब तक 3059 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 1 लाख 21 हज़ार 253 सैम्पल टेस्ट किये गए. अब तक यूपी में 47 लाख 96 हज़ार 488 सैम्पल टेस्ट किया गया है. आरोग्य सेतु एप के ज़रिए 9 लाख 99 हज़ार 421 लोगों को एलर्ट जारी हुआ है.

Related Articles

Back to top button